रायपुर। राजधानी रायपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र (Kotwali police station area)स्थित एवरग्रीन चौक के पास चुनाव प्रचार करने निकले रायपुर दक्षिण के प्रत्याशी (candidate) तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल (BJP leader Brijmohan Agarwal) के साथ गुरुवार को हुई बदसलूकी तथा झूमा झटकी मामले में पुलिस (Police)ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पुलिस पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार (arrested)करने की बात कह रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ 294, 506, 323 तथा 34 के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक बृजमोहन अग्रवाल के साथ झूमा झटकी, बदसलूकी करने के आरोप में मोहम्मद साजिद उर्फ चिंटू को गिरफ्तार (Mohammad Sajid alias Chintu arrested) किया गया है।
गौरतलब है कि, विधायक अग्रवाल चुनाव प्रचार करने के लिए बैजनाथ पारा निकले थे, तभी मोहम्मद साजिद तथा उसके साथियों ने बृजमोहन अग्रवाल के साथ झूमा झटकी करते हुए बदसलूकी की थी, तब बृजमोहन की सुरक्षा में तैनात पीएसओ उन्हें पास के एक मदरसे में सुरक्षित लेकर गए। घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कोतवाली थाने पहुंचे और जमकर धरना प्रदर्शन किया और थाने का घेराव किया था। बृजमोहन अग्रवाल के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, सांसद सुनील सोनी, राजेश मूणत सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और प्रत्याशी थाने पहुंचे थे।