दुर्ग : भिलाई नगर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडे के पक्ष में भाजपा सांसद और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता मनोज तिवारी चुनावी रोड शो करने पहुंचे. यहां उन्होंने जनता से भाजपा को जिताने की अपील की. भिलाई नगर विधानसभा में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का जगह पर भव्य स्वागत किया गया.
बीजेपी सांसद एवं भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी आज दुर्ग जिले पर रहे, उन्होंने रोड शो के माध्यम से भिलाई नगर विधानसभा भाजपा प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडे और वैशाली नगर प्रत्याशी राकेश सिंह के पक्ष में जनता से वोट की अपील की,साथ ही मनोज तिवारी गाना के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहां कि सीएम होकर सट्टा खेल रहे हैं.
वहीं उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता को तय करना है- उन्हें सट्टे वाली सरकार चाहिए या फिर विकास वाली। भाजपा नेता और सांसद तिवारी ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार सत्ता में आकर सट्टा का खेल रही है, जो जग जाहिर हो चुका है। ये सट्टा भी खेल रहे हैं, सनातन धर्म को नष्ट करने की योजना भी बना रहे हैं और यही लोग हमास जैसे आतंकी संगठन का समर्थन भी कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि छत्तीसगढ़ की जनता अब यह सब नहीं चलने देगी.