भिलाई। विगत दिनों कुरूद इकाई साहू समाज द्वारा भक्त माता कर्मा जयंती एवं सम्मान समारोह रखा गया था| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र साहू अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक दुर्ग एवं अध्यक्षता श्री विजय साहू सदस्य क्रेडा एवं विशेष अतिथि श्री पुसव राम साहू डॉ श्रीमती भारती साहू श्रीमती सुशीला साहू श्रीमती नेहा साहू पार्षद एवं श्रीमती अनीता अजय साहू पार्षद थे | कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजेंद्र साहू ने सभी सामाजिक जनों को कर्मा जयंती की बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की एवं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री विजय साहू ने बताया कि साहू समाज छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा समाज है इसलिए साहू समाज का दायित्व भी सबसे बड़ा है| सभी समाजों के बीच में एक बड़ा भाई का कार्य साहू समाज का है, छोटे-छोटे सभी समाजों को साथ लेकर चलना एवं सामाजिक समरसता कायम रखना एक बड़ी जिम्मेदारी है| कार्यक्रम में अध्यक्ष अजय साहू, नरेश साहू ,शिव साहू ,विनोद साहू ,महेंद्र साहू ,अंजू साहू, रोहिणी साहू ,निर्मला साहू ,सोमवती साहू ,लता साहू, सावित्री साहू ,कंवल साह ,रामजी साहू अर्जुन साहू ,सहित साहू समाज के सैकड़ों पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे|