भिलाई। निधन सविता पांडेय इस्पात नगर रिसाली भिलाई निवासी वरिष्ठ पत्रकार अजय पांडेय की धर्मपत्नी श्रीमती सविता पांडेय का आज रविवार की शाम निधन हो गया, वे पिछ्ले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थी। वे अपने पीछे पति और एक पुत्र को छोड़ गईं है। उनकी अंतिम यात्रा सोमवार की सुबह 10 बजे उनके इस्पात नगर रिसाली स्थित निवास से निकलेगी और हिंद नगर रिसाली के मुक्तिधाम मे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।