Corona Update : मास्क की वापसी, फिर लगेगा लॉकडाउन? 24 घंटे में दर्ज हुए 10000 से ज्यादा मामले


बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 10,753 नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 27 लोगों की मौत हुई है। एक्टिव केस बढ़कर 53,720 हो गए हैं।


दिल्ली में 1527 नए केस आए और 3 व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। 909 लोग इस बीमारी से ठीक हुए। यहां पॉजिटिविटी रेट 27.7% हो गया है, जबकि एक्टिव केस 3,962 हो गए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस बात का कोई संकेत नहीं है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट XBB.1.16 बच्चों में गंभीर संक्रमण का कारण बनता है।

राज्यपाल कलराज मिश्र भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। फिलहाल उनकी हालत सामान्य है और वे आइसोलेशन में हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सभी लोग सतर्क रहें और संपर्क में आए हों तो जांच करवा लें। इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।वहीं राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस 1474 हैं। इनमें 464 मामले केवल जयपुर के हैं। सरकार ने मौजूदा हालात को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट जारी किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *