दुर्ग में मोदी की सभा में भिलाई से जाएंगे हजारों कार्यकर्ता, पार्षदों को भी मिली जिम्मेदारी, उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने कहा- हमारी पूरी तैयारी, भगवामय हो जाएगा छत्तीसगढ़, घोषणा पत्र से बदल गया माहौल


भिलाई। दुर्ग में कल 4 नवंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में उनकी सभा होगी। इस सभा के लिए भाजपाइयों को कई दिशा-निर्देश दिए गए हैं। नगर निगम भिलाई के उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने कहा कि पार्षदों को भी जिम्मेदारी दी गई है। पार्षद अपने-अपने क्षेत्र से कार्यकर्ता और जनमानस को लेकर पहुंचेंगे। कार्यकर्ताओं में जबरदस्त माहौल है। उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने कहा कि इस साल चुनाव में मोदी की सभा से माहौल बदल जाएगा। लोगों ने ठान लिया है कि ऐ दारी कमल खिलाना है। दया सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी को लेकर लोगों में भारी उत्सुकता बनी हुई है। हमारे सभी भाजपा पार्षद ग्राउंड में उतरकर काम कर रहे हैं। इसका परिणाम आने वाले 3 दिसंबर को देखने को मिलेगा। उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने यह भी कहा कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इससे छत्तीसगढ़ का माहौल बदल गया है। सभी वर्गों को ध्यान में रखकर घोषणापत्र जारी किया जा रहा है।


छत्तीसगढ़ में भाजपा के घोषणा पत्र में बड़ी घोषणाएं
0 प्रति क्विंटल 3100 रुपए एकमुश्त मिलेगा
0 भूमिहीन मजबूरों को सालाना 10,000
0 पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर
0 10 लाख तक गरीबों का मुफ्त इलाज। 5 लाख आयुष्मान से। उसके ऊपर मुख्यमंत्री विशेष सहायता से।
0 5500 में खरीदेंगे तेंदूपत्ता
0 4500 रुपये तक बोनस
0 चरण पादुका व अन्य सुविधा
0 बस्तर और सरगुजा का अलग से घोषणापत्र जारी होगा
0 सभी 90 विधानसभा क्षेत्र के लिए स्थानीय जरूरत को ध्यान में रखते हुए पृथक घोषणा पत्र
0 छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए रामलला दर्शन योजना
0 1000 किलोमीटर लंबी शक्तिपीठ परियोजना
0 जुड़ेंगी 5 शक्तिपीठ
0 डेढ़ लाख बेरोजगार युवाओं को भर्ती कर सार्वजनिक घर पहुंच सेवा
0 उद्यम क्रांति के तहत 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ब्याजमुक्त ऋण
0 बनेंगे 18 लाख प्रधानमंत्री आवास
0 दो साल के भीतर हर घर निर्मल जल
0 दिल्ली एनसीआर की तर्ज पर एससीआर स्टेट केपिटल रीजन
0 इनोवेशन हब में 6 लाख रोजगार के अवसर
0 विद्यार्थियों को मिलेगा ट्रेवल एलाउंस
0 इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ के तहत देशी विदेशी कंपनियों से निवेश आमंत्रण


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *