रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। 7 और 17 नवंबर को प्रदेश के 90 विधानसभा सीटों में मतदान होने वाले है। सभी पार्टियां अपनी धुआंधार प्रचार प्रसार में जुटी हुई है, इसी कड़ी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ( Rahul Gandhi) कल छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार करने आ रहे।
राहुल गांधी दिल्ली से विशेष विमान द्वारा जगदलपुर मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट आयेंगे। वहां वे दोपहर 1 बजे आम सभा को संबोधित करेंगे। वहां से वे रायगढ़ जायेंगे तथा दोपहर 2.30 बजे खरसिया के जनसभा को संबोधित करने के बाद दिल्ली वापस जायेंगे।
इधर राहुल के दौरे के लिए कांग्रेसियों ने तैयारी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि राहुल की सभा मे करीब एक लाख लोगों की भीड़ आएगी ऐसे में भीड़ मैनेजमेंट सहित अन्य कामों के लिए जिम्मेदारी अलग-अलग नेताओं को दी गई है।