एक परिवार के 4 सदस्य नहर में कूदे, 2 का शव बरामद, दो की तलाश जारी…


समाना। जिले से एक दिलदहला देने वाली वारदात सामने आई है जिसमें एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने नहर में छलांग लगा दी। इस घटना में मां-बेटी पानी के तेज बहाव में बह गईं, जबकि पिता और दूसरी बेटी को गोताखोरों ने बड़ी मशक्कत के बाद नहर से बाहर निकाल लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मरोड़ी गांव के एक परिवार के 4 सदस्य जिनमें पति चरना राम, पत्नी कैलो देवी, बेटी जसलीन कौर और बेटी जसमीन कौर शामिल हैं। इन्होंने यहां से कुछ ही दूरी पर स्थित गुरदयालपुरा गांव के पास भाखड़ा नहर में छलांग लगा दी।


इस बीच गोताखोरों ने एक बेटी जसमीन कौर और पिता चरना राम को नहर से बाहर निकाल लिया, जबकि मां कैलो देवी और बेटी जसलीन कौर पानी में बह गईं, जिनकी तलाश की जा रही है। चरणा राम को स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बेटी जैस्मीन को पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में रेफर किया गया है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि उक्त परिवार ने आर्थिक तंगी के कारण यह कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *