बड़े-बड़े बक्से में पैसा भरकर ला रही ईडी और सीआरपीएफ : सीएम बघेल


रायपुर । छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को होने वाले चुनाव को देखते हुए प्रदेश में आचार संहिता (Code of conduct) लागू है। लिहाजा, प्रदेश में साफ-सुथरा चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से सतर्क है। जगह-जगह चेक पोस्ट बनाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। वहीं छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के बयान ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया है। सीएम ने बीजेपी पर स्पेशल प्लेन के जरिए बक्सों में भरकर पैसे लाने का आरोप लगाया है। उन्होंने ईडी और सीआरपीएफ को भी सवालों के घेरे में रखा। बघेल का कहना था कि इनके वाहनों की भी जांच किए जाने की जरूरत है।


छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बड़ी साजिश का आरोप लगाया और कहा – “CRPF के प्लेन में जो बड़े-बड़े बक्से भरकर आए हैं, उनकी चेकिंग नहीं हो रही है… मैं निर्वाचन आयोग से कहना चाहूंगा कि इनके(ED, CRPF) वाहनों की भी अनिवार्य रूप से चेकिंग होनी चाहिए। भाजपा हार मान चुकी है और ये आखिरी दांव है कि बक्सों में पैसे भरकर लाए जा रहे हैं, जिसका उपयोग मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए किया जाएगा। इसलिए सभी वाहनों खासकर ED और CRPF के वाहनों की चेकिंग होनी चाहिए…”।

बघेल ने कहा, हमारे प्रदेश में ही इतनी सीआरपीएफ की टुकड़ियां हैं, फिर बाहर से लाने का क्या मतलब है? यही आशंका है कि पैसे भर-भरकर लाए जा रहे हैं. हो सकता है कि उनमें नोट हों या दूसरा सामान हो. बीजेपी के लोग किसी भी स्तर तक जा सकते हैं. सत्ता पाने के लिए वो किसी स्तर तक जा सकते हैं. जितना आप नीचे जाने की सोचेंगे, वे वहां से शुरू करते हैं. उसको आप सोच नहीं सकते. चुनाव आयोग इसे संज्ञान ले. हमारी पार्टी भी शिकायत करेगी. कल स्पेशल प्लेन से बक्से आए हैं. सरकारी थे तो सब निकल गए. सबकी चेकिंग हो रही है तो इनकी चेकिंग क्यों नहीं की जा रही है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटों पर दो चरणों में चुनाव हैं। पहले फेज के लिए 7 नवंबर को 20 सीटों पर वोटिंग होगी। दूसरे फेज में 70 सीटों पर 17 नवंबर को वोटिंग होनी है। 3 दिसंबर को रिजल्ट आएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *