चिकित्सालय दुर्ग के ब्लड बैंक द्वारा सर्वाधिक ब्लड यूनिट एकत्र कर मरीजों को किया जा रहा लाभान्वित


दुर्ग / जिला अस्पताल दुर्ग के ब्लड बैंक द्वारा भर्ती क्रिटिकल पेशेंट, सिकलिन, थैलीसीमिया, डिलीवरी, डेंगू, मलेरिया आदि से पीड़ित जैसे मरीजों के लिए आपात स्थिति को देखते हुए रक्त की उपलब्धता बनाए रखने हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे है। इस दिशा में ब्लड बैंक जिला अस्पताल दुर्ग द्वारा जनवरी 2023 से अक्टूबर 2023 तक 6927 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इस हेतु 48 कैम्प आयोजित किये गये। जिसमें 2463 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। कैम्प का आयोजन ब्लड बैंक दुर्ग एवं विभिन्न संस्थाओं जैसे नवदृष्टि फाउंडेशन, समता युवा मंच शदाणी दरबार, जगद्गुरु नरेन्द्राचार्य जी महाराज भक्त सेवा मण्डल, श्री अग्रवाल समाज, तेरापंथ युवक परिषद, महेश्वरी समाज, संत निरंकारी चौरीटेबल फाउंडेशन, समर्पित परिश्रमी सामाजिक समिति, तहसील साहू संघ, विभिन्न कॉलेज अर्थव कॉलेज, आईसीआईसीआई फाउंडेशन आदि द्वारा आयोजित किया गया। ब्लड बैंक दुर्ग द्वारा रक्त आधान 7507 किया गया है। निःशुल्क रक्त आधान सिकलिन मरीज 403, थैलेसीमिया 336, प्रसव पीडित एव गर्भवती महिलाओं, शिशुओं को 2892 किया जा चुका है। जीवन दीप समिति के अंतर्गत 2281 एवं ब्लड स्टोरेज यूनिट को 629 रक्त आदान किया जा चुका है। ब्लड बैंक दुर्ग द्वारा निगेटिव ब्लड ग्रुप की उपलब्धता त्वरित कराने हेतु सक्षम है। जिसका उदाहरण दुर्ग अस्पताल दिनांक 20/10/2023 को 70 वर्षीय मरीज जो कि पेट की आंत में छेद से पीड़ित था और जान भी जा सकती थी। निगेटिव ब्लड ग्रुप उपलब्ध करा सफल ऑपरेशन किया गया ।


इसी प्रकार सीएमएचओ डॉ. जे.पी. मेश्राम सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधिक्षक डॉ. ए.के. साहू के निर्देशानुसार ब्लड बैंक की विभिन्न उपकरणों सामाग्री एवं सुचारु व्यवस्था बनाये रखने हेतु ब्लड बैंक नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार अग्रवाल द्वारा कई प्रयासो से विभिन्न संस्थाओं से एयरपोर्ट चेयर एसी, लाईटिंग व्यवस्था, फोल्डिंग डोनर चेयर, सिलीग फैन 06 नग / 01 व्हील चेयर, कैम्प आयोजन आदि की व्यवस्था डॉ. प्रवीण कुमार अग्रवाल द्वारा मरीजों हितग्राहियो एवं उनके साथ आने वाले परिवार जनो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया। डॉ. नेहा नलवाया प्रभारी अधिकारी के नेतृत्व में 12. एम. एल. टी, 1 स्टोर प्रभारी, 02 चतुर्थ श्रेणी 01 सुपरवाइजर, 02 स्टाफ नर्स एवं 01 परामर्शदाता के सहयोग से ब्लड बैंक दुर्ग 24 घण्टे हितग्राहियों की सेवा देने तत्पर है।
जब मरीज के परिजनों को ब्लड बैंक से रक्त उपलब्ध हो जाता है तो उनके चेहरे पर सुकून और खुशी देखते ही बनती है। छत्तीसगढ़ के सभी जिला ब्लड बैंक में दुर्ग ब्लड सेंटर प्रथम स्थान पर है। ब्लड बैंक एवं स्वैच्छिक संस्थाओं के रक्तदान के प्रयासों से अब सामान्य व्यक्ति भी रक्तदान करने के लिए जागरूक हो रहे है एवं स्वेच्छा से रक्तदान के लिए जिला अस्पताल में पहुंच रहे हैं। दुर्ग जिला ब्लड बैंक में रक्त की उपलब्धता हेतु विवाह वर्षगाँठ, जन्मदिन, पुण्यतिथि जैसे विशेष अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित किये जाते है। इसी कड़ी में दुर्ग निवासी श्री तृपेश शर्मा द्वारा अपनी पुत्री तनिषि शर्मा परी के जन्मदिन 25 जनवरी को हर साल रक्तदान शिविर आयोजित कर बिटिया के जन्मोत्सव पर उसके उम्र के 10 गुना रक्त यूनिट एकत्र करने का लक्ष्य रखा जाता है इस वर्ष पुत्री के 12 वे जन्मदिन 25 जनवरी 2023 को कुल 149 यूनिट रक्तदान कर जन्मदिन मनाया गया। दुर्ग ब्लड बैंक से सम्बद्ध प्राइवेट नर्सिंग होम व हॉस्पिटल को भी आवश्यकता होने पर रक्त यूनिट ब्लड बैंक से मांग होने पर नियमित उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *