दुर्ग। ग्रामीण विधानसभा-दुर्ग ग्रामीण विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्दशाहू का धुआंधार घर घर पहुंच कर प्रचार कांग्रेस के पक्ष में कांग्रेस के 5 साल के कार्यकाल के विकास गाथा को लोगों के सामने रख रहे हैं एवं स्वयं विधानसभा में विकास कार्यों की बातें लोगों तक रख रहे हैं एवं कांग्रेस के पक्ष में एवं स्वयं के लिए पंजा छाप पर वोट मांग रहे हैं इसी के तहत 1 नवंबर को उनकी उनका दौरा कार्यक्रम रहेगा मोहलाई 10:30 बजे,रसमडा 11:30 बजे, सिलोदा 12:15, खपरी 1:00 बजे, अंजोरा खा 1:45, थानोद 3:00 बजे,विरझेर भाटा 3:45,विरझेर बस्ती 4:30 बजे लगातार ताम्रध्वज साहू जी द्वारा घर-घर पहुंच कर चुनाव प्रचार किया जा रहा है लोगों का जन समर्थन उनके साथ उम्र पड़ रहा है।