अंबिकापुर : जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सदर रोड के पास एक तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवारों को रौंदते हुए चार लोगो को ठोकर मार दिया है. इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सदर रोड में स्कॉर्पियो वाहन चालक को शाम करीब 6:00 बजे वाहन चलाते वक्त मिर्गी का दौरा आने से स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर एक दर्जन से अधिक लोगो को रौंदते हुए चार लोगों को ठोकर मार दिया हैं. जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.