हिमाचल प्रदेश आने वाले व्यवसायिक वाहनों पर लगाए गए टैक्स को कम करने की तैयारी शुरू हो गई है। परिवहन विभाग ने इसके लिए खाका तैयार कर लिया है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के साथ होने वाली बैठक में इसे अंतिम रूप देकर अधिसूचना जारी की जाएगी। यह बैठक 27 अक्टूबर को राज्य सचिवालय में होगी।
गुजरात, पंजाब, हरियाणा से लेकर कोलकत्ता के रकार ने इस टैक्स को घटाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि सरकार जल्द ही इस पर फैसला लेगी। मुख्य्मंत्री सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार की ओर से बाहर से आने वाले कमर्शियल वाहनों पर टैक्स लगाया गया था जिसको लेकर बीते दिनों होटलियर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मुख्यमंत्री से मिले थे और उन्हें अपनी समस्याएं बताईं थी।