भिलाई। अहिवारा विधानसभा-अहिवारा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल कोसरे ने भूपेश बघेल , चरणदास महंत, ताम्रधवज साहू के की उपस्थिति में आज नामांकन दाखिल किया कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अहिवारा विधानसभा से जन सैलाब के साथ जुलूस के रूप में कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे नामांकन दाखिल करने और जीत का दावा किया अहिवारा विधानसभा एक रिजर्व विधानसभा है जिसमें इस बार वर्तमान में महापौर नगर निगम भिलाई चरोदा के निर्मल कोसरे पर कांग्रेस ने विश्वास जिताया और उन्हें कांग्रेस की टिकट दी