पाटन-पाटन विधानसभा भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल का धुआंधार प्रचार पाटन विधानसभा में लगातार चल रहा है इसी के तहत 30 अक्टूबर को प्रातः सुबह 9:00 बजे धौरा भाटा, सुबह 10:00 बजे परशाही, सुबह 11:00 बजे फेकारी, बोड़ला ग्राम में सुबह 12:00 बजे पहुंचेंगे, बोहारडी में 1:00, बीच में भोजन करेंगे दोपहर 3:00 बजे मणि चौरी, मटन में शाम 4:00 बजे, संतरा गांव में शाम 5:00 बजे, सौरम में 6:00, धूमा शाम 7:00 बजे रहेंगे, दरबार मोखली में रात्रि 8:00 बजे, सेमरी रात्रि 9:00 बजे जन आशीर्वाद कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे 30 अक्टूबर को विजय बघेल भाजपा प्रत्याशी पाटन विधानसभा लगातार उनका दौरा श्री गांव में हो रहा है