भिलाई। जोन 1 चरौदा में तालाब को सफाई करते हुए पाटलिपुत्र समिति द्वारा एवं भोजपुरी समाज द्वारा भोजपुरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रभु नाथ बैठा स्वयं उपस्थित होकर इस तालाब को सफाई करते हुए दुर्गा पूजा में मूर्ति विसर्जन के बाद गंदा हुआ तालाब को सफाई करते हुए जिससे कि छठ पूजा में किसी तरह का विघ्न बाधा अर्चन पैदा ना हो और छठी मैया का पूजा अच्छे से हो सके उत्तर भारत में छठ पूजा को सबसे प्रमुख पूजा के रूप में देखा जाता है एवं पूरे देश में छठ पूजा मनाया जाता है एवं सभी घाट ताल्गो को सफाई किया जाता है इसी की तरह जोन 1 तालाब को सफाई किया गया।