Quiz: IAS अफसर बनने का सपना तो हरेक विद्यार्थी का होता है, लेकिन UPSC की परीक्षा क्लियर करना इतना आसान नहीं होता। प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। UPSC की परीक्षा में हर साल देश के लाखों युवा शामिल होते हैं पर उनमें से सबसे काबिल परीक्षार्थियों का चयन ही इसमें हो पाता है।IAS/ IPS अफसर बनने के लिए परीक्षार्थियों का चयन UPSC की परीक्षा में प्री, मेंस और इंटरव्यू राउंड पास करने के बाद होता है।
कई बार कुछ मजेदार सवाल भी पूछा जाता है, जिनका जवाब, सवाल में ही छिपा होता है। थोड़ा सा दिमाग लगाकर इनका उत्तर दिया जा सकता है।आज हम आपके लिए ऐसे ही चुनिंदा सवालों की श्रृंखला लेकर आए हैं, जो इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं।
IAS Interview question: IAS इंटरव्यू प्रश्न
✓ Quiz: वह कौन सी चीज है, जिसे आप अपने दाएं हाथ से नहीं छू सकते? दम है तो जवाब दो!
उत्तर : इस प्रश्न का उत्तर सबसे अंत में दिया गया है।
🎯 सवाल– वह क्या चीज है जिसके बिना किसी को पहचाना नहीं जा सकता?
उत्तर : ✓ नाम ।
🎯 सवाल : वह क्या है जिसे जितना ज्यादा साफ किया जाए उतना ही काला हो जाएगा?
उत्तर : ✓ ब्लैक बोर्ड ।
🎯 सवाल– आपके फ्रिज में हाथी हो तो आपको कैसे मालूम होगा?
उत्तर : ✓ फ्रिज का दरवाजा बंद नहीं होगा ।
🎯 सवाल– ऐसा क्या है जो उपर नीचे होता है लेकिन हिलता नहीं है?
उत्तर : ✓ तापमान ।
🎯 सवाल– ऐसा कौन सा सवाल है जिसका जवाब कभी हां में नहीं दिया जा सकता है?
उत्तर : ✓ क्या आप सोये हुए हैं?
🎯 सवाल– तलाक होने की प्रमुख वजह क्या है?
उत्तर : ✓ शादी (क्योंकि जब किसी इंसान की शादी ही नहीं होगी तो तलाक का सवाल ही नहीं उठता)
🎯 सवाल सवाल– जापान में ऐसा क्या पैदा होता है जो सारी दुनिया में कहीं और पैदा नहीं होता?
उत्तर : ✓ जापानी ।
🎯 सवाल : वह कौन है जो दिन में तो होता है लेकिन रात में नहीं?
उत्तर : ✓ सूरज ।
🎯 सवाल– कैलकुलेटर को हिंदी में क्या कहते हैं?
उत्तर : ✓ कैलकुलेटर को हिंदी में गणक या परिकलक कहा जाता है ।
🎯 सवाल– ऐसी कौन सी चीज है जिसे तोड़ने पर कोई आवाज नहीं आती है?
उत्तर : ✓ कसम ।
🎯 सवाल– इंसान की ऐसी कौन सी चीज है, जो हर साल बढ़ती जाती है?
उत्तर : ✓ उम्र ।
🎯 सवाल– ऐसा कौन सा धर्म है जिसको आगे से पढ़ो या पीछे से नाम नहीं बदलता ?
उत्तर : ✓ ईसाई धर्म ।
सवाल– पक्षी का नाम बताओ जिसके सिर पर पैर होते हैं?
उत्तर : ✓ हर पक्षी के सिर, पर और पैर होते हैं ।
🎯 सवाल : ऐसा कौन सा जीव है जो एक सप्ताह तक अपनी सांस रोक सकता है?
उत्तर : ✓ बिच्छू ।
🎯 सवाल– ऐसा कौन सा डर है जो इंसान को खूबसूरत बना देता है?
उत्तर : ✓ पाउडर ।
🎯 सवाल– पृथ्वी पर सबसे ज्यादा कौन सी गैस पाई जाती है?
उत्तर : ✓ ऑक्सीजन गैस ।
🎯 सवाल– दिल्ली शहर किस नदी के किनारे बसा हुआ है?
उत्तर : ✓ यमुना नदी के ।
🎯 सवाल– वृक्ष पर लगने वाला सबसे बड़ा फल कौन सा है?
उत्तर : ✓ कटहल ।
सबसे ऊपर दिए गए प्रश्न का सही उत्तर है…
👉दरअसल, हम अपने दाएं हाथ की कोहनी को अपने दाहिने हाथ से नहीं छू सकते हैं।