भिलाई। सुपेला ओवर ब्रिज आधार जोन कार्यालय नगर निगम मजार के सामने से सुपेला होते हुए हॉस्पिटल के सामने तक ओवर ब्रिज आज से प्रारंभ हो गया है जिसमें दो पहिया वाहन से लेकर चार पहिया एवं लोड गाड़ी आवाजाही कर सकती है आज 14 अप्रैल 2023 को यह फार्म किया गया लेबर प्रोजेक्ट मैनेजर सुधीर सिंह एवं शैलेश कुमार झा टीम लीडर ने कहा कि आज से आवाजाही के लिए यह ओवर ब्रिज प्रारंभ कर दिया गया है भविष्य में अर्थात जून माह में पावर हाउस ओवरब्रिज को भी प्रारंभ कर दिया जाएगा जिससे दुर्ग से रायपुर जाने के लिए अब ट्राफिक का इतना ज्यादा सामना नहीं करना पड़ेगा