रायपुर। विधानसभा चुनाव के लिए रायपुर जिले के सभी कांग्रेस प्रत्याशी सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में आज नामांकन दाखिल करेंगे। सुबह 10 बजे सभी विधानसभा के प्रत्याशी गांधी मैदान पहुंचेंगे। यहां पहुंचकर रायपुर दक्षिण, उत्तर, पश्चिम, ग्रामीण, धरसीवा, आरंग, अभनपुर के प्रत्याशी नामांकन भरेंगे। सीएम भूपेश बघेल के साथ सभी उम्मीदवार नामांकन भरने जाएंगे।
इस दौरान सीएम जनसभा को भी संबोधित करेंगे। नामांकन के बहाने भारी भीड़ के साथ शक्ति प्रदर्शन की तैयारी की गई है। पार्टी कार्यकर्ताओं को भीड़ जुटाने का टॉस्क दिया गया है। पार्टी के सभी अनुषांगिक संगठनों को भी आमंत्रित किया गया है। ताकि राजधानी रायपुर में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाया जा सके।
तीसरे दिन 100 नामांकन पत्र दाखिल
दूसरे चरण के लिए तीसरे दिन 100 नामांकन पत्र हुए दाखिल किए गए हैं। 70 विधानसभा क्षेत्र के लिए 113 अभ्यर्थियों ने 164 नामांकन पत्र भरे हैं। रायपुर ग्रामीण विस क्षेत्र में 6 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। दूसरे चरण के चुनाव के लिए 30 अक्टूबर तक अभ्यर्थी नामांकन भर सकते हैं। वहीं 31 अक्टूबर को नामांकन पत्र की संविक्षा होगी, 2 अक्टूबर को नाम वापसी की अंतिम तारीख रखी गई है।