तमिलनाडु। उरापक्कम में दिल दहलाने वाले ट्रेन हादसे में तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हुई है। 11 से 15 साल की उम्र के इन तीनों बच्चों में दो सगे भाई थे मूक-बधिर थे, जबकि तीसरा बच्चा भी बोल नहीं पाता था। हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों बच्चे रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे।
बच्चों की पहचान 15 साल के सुरेश, 10 साल के रवि और 11 वर्ष के मंजूनाथ के तौर पर हुई है। सुरेश और रवि सगे भाई थे। तीनों कर्नाटक के रहने वाले थे। पुलिस का कहना है कि शहर के आउटर में उरापक्कम के पास रेलवे पटरी के पास खेलते समय इन्होंने पटरी पार करने की कोशिश की जिस समय तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में तीनों आ गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद जीआरपी के साथ मौके पर पहुंची गुडुवनचेरी पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जीआरपी ने केस दर्ज कर लिया है।