Aaj ka Rashifal 24 October 2023: दैनिक राशिफल में आज हम बात करेंगे 24 अक्टूबर 2023, मंगलवार दिन की. राशिफल के अनुसार, आज का दिन सभी राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. आज के दिन कुछ राशियों को भाग्य का भरपूर साथ मिल सकता है, वहीं कुछ राशियों को आज सतर्क रहने की आवश्यकता है. आज आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 24 अक्टूबर दोपहर 03 बजकर 14 मिनट तक रहेगी और इसके बाद शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि शुरू हो जाएगी. आइए, एस्ट्रो गुरु पंडित शिरोमणि सचिन से जानें कि सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन और क्या है आपके सितारों की चाल? राशिफल मून शाइन यानी कुंडली पर आधारित है.
आज का राशि 24 अक्टूबर 2023, मंगलवार
मेष राशि- मेष राशि के जातकों को आज के दिन जरूरी काम में देरी होगी. साथ वाहन दुर्घटना के भी योग हैं, इसलिए सावधान रहें. आज अपने भाग्य पर विश्वास रखें और हनुमानजी की पूजा-अर्चना करें. आज का शुभ रंग- गेरुआ
वृशभ राशि- वृशभ राशि के जातकों का आज अपने प्रिय मित्र के मिलने का योग है. साथ दोपहर बाद समय उत्तम रहेगा और रिश्तों में मधुरता आएगी. आज के दिन चंदन के इत्र का दान करें. आज का शुभ रंग- हरा
मिथुन राशि- मिथुन राशि के जातक आज के दिन नौकरी में लापरवाही ना करें. साथ ही घर आए मेहमान का सम्मान करें. आज पारिवारिक विवाद खत्म होंगे. सलाह दी जाती है कि हरी वस्तुओं का दान जरूर करें. आज का शुभ रंग- आसमानी
कर्क राशि- कर्क राशि के जातकों आज मन परेशान रहेगा. आज के दिन दूसरों की मदद करें और बाहर के खान-पान से बचें, अन्यथा समस्या हो सकती है. आज के दिन भगवान शिव की उपासना करें. आज का शुभ रंग- सफेद
सिंह राशि- सिंह राशि के जातक शाम तक अपना जरूरी कार्य निपटा लें. आज के दिन घर मे मांगलिक कार्यक्रम के योग बनेंगे. साथ ही आज के दिन किसी का मन ना दुखाएं. आज सूर्य और नारायण की उपासना करें. आज का शुभ रंग- लाल
कन्या राशि- कन्या राशि के जातकों को शाम तक व्यापार में लाभ होगा. साथ ही उधार दिया पैसा वापस मिलेगा. आज के दिन जरूरतमंद लोगों को अन्न का दान करें और भगवान गणपति की उपासना करें. आज का शुभ रंग- कत्थई
तुला राशि- तुला राशि के जातकों को आज उपहार मिलने का योग है. आज घर के बुजुर्गों की सलाह जरूर लें. साथ ही अपने वादे को निभाने की कोशिश करें. सलाह दी जाती है कि आज लक्ष्मी-नारायण की पूजा अर्चना करें. आज का शुभ रंग- गुलाबी
वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि के जातकों को आज के दिन व्यापार में सफलता कम मिलेगी. साथ ही घर आए मेहमान से ना उलझें. आज घर की दक्षिण दिशा को साफ रखें और हनुमान जी की सुबह-शाम पूजा करें. आज का शुभ रंग- मरून
धनु राशि- धनु राशि के जातकों के पारिवारिक कलह खत्म होंगे और रुके कार्य पूरे होने लगेंगे. सलाह दी जाती है कि आज किसी को भी धन उधार ना दें और विष्णु जी को पीला चंदन अर्पण करें. आज का शुभ रंग- नारंगी
मकर राशि- मकर राशि के जातकों द्वारा सोचा गया कार्य पूरा होने में समय लगेगा. साथ ही आज रिश्तों की खटास खत्म होगी. आज के दिन बुजुर्ग महिला के चरण स्पर्श करें और मां दुर्गा के मंदिर जाएं व पूजा-पाठ करें. आज का शुभ रंग- सफेद
कुंभ राशि- कुंभ राशि के जातक आज के दिन बड़े बुजुर्गों का आदर करें. बता दें कि शाम तक समय आपके लिए अनुकूल है. साथ ही व्यापार में फंसा हुआ धन निकलेगा. सलाह दी जाती है कि शाम के समय हनुमान जी की पूजा-अर्चना करें. आज का शुभ रंग- हरा
मीन राशि- मीन राशि के जातक अपने घर से समय से पहले निकलें, अन्यथा महत्वपूर्ण कार्य में देरी हो सकती है. आज के दिन जरूरतमंद रिश्तेदार की मदद करें और अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. आज भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करें. आज का शुभ रंग- लाल