बलौदाबाजार :छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए विधायक प्रमोद शर्मा ने आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कसडोल और बलौदाबाजार विधानसभा के लिए नामांकन फार्म खरीदा. इसके बाद राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो गई है और प्रमोद शर्मा को लेकर अटकलें अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है.
भाजपा, कांग्रेस सहित तमाम पार्टियों की नजर बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा के ऊपर है, क्योंकि प्रमोद शर्मा वर्तमान विधायक हैं. यदि वे निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं तो भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों का गणित बिगड़ सकता है.