अनूपपुर। MP NEWS : अनूपपुर भाजपा कार्यकर्ताओं के मंशा के विपरीत भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व द्वारा अनूपपुर विधानसभा में कांग्रेस से 2020 में आए बिशाहूलाल सिंह के प्रत्याशी थोपे जाने की जो आग अंदर ही अंदर सुलग रही थी वह 20 अक्टूबर 2023 को ज्वालामुखी बनकर फटी और सिद्धांत वादी कार्यकर्ता लामबंद होकर वरिष्ठ भाजपा नेता उमेश पटेल के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय अनूपपुर पहुंचकर भाजपा जिला अध्यक्ष को पत्र सौंप कर भाजपा प्रत्याशी प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री विसाहू लाल सिंह के कृत्यों पर अपना विरोध दर्ज किया और कहां कि हम बूढ़े बैल को कब तक जोतने का कार्य करेंगे । निष्ठावान कार्यकर्ताओं को प्रत्याशी न बनाकर पार्टी ने भाजपा का शोषण करने वाले कांग्रेस से आए हुए नेता को प्रत्याशी बनाकर भाजपा कार्यकर्ताओं का अपमान किया है।भाजपा के द्वारा घोषित किए गए अनूपपुर विधानसभा के प्रत्याशी विसाहू लाल सिंह के विरोध में 11 सूत्री मांग पत्र सौंप कर अपना विरोध दर्ज किया, तो वही भाजपा जिला अध्यक्ष रामदासपुरी ने कार्यकर्ताओं को समझने का प्रयास किया, लेकिन कार्यकर्ता उनकी बातों को दरकिनार करते हुए भाजपा प्रत्याशी प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री विसाहू लाल सिंह के द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को किस तरह से प्रताड़ित किया गया और उनकी अनदेखी की गई इस बात को लेकर पत्र सौपा गया और समय रहते पत्र पर विचार करने की बात रखी गई।