भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर विधानसभा मीडिया संयोजकों की सूची पोस्ट करते हुए लिखा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का पूर्ण निष्ठा और कर्मठता के साथ निर्वहन करेंगे आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा के निर्देश अनुसार विधानसभा चुनाव की दृष्टि से प्रदेश के 230 विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा मीडिया संयोजकों की निम्न नियुक्तियां की गई हैं।
कांग्रेस की उम्मीदवारों की सूची आने के बाद नकुल नाथ ने छिंदवाड़ा में मंच से दो प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी जिसके बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला उन्होंने कांग्रेस से बड़ा सवाल किया है।
शर्मा ने कांग्रेस को परिवारवाद का गारंटी बताते हुए बड़ा सवाल किया उन्होंने पूछा कि क्या कांग्रेस के नए नाथ नकुलनाथ है? शर्मा ने बुधवार को प्रेस से चर्चा के दौरान कहा कि ऐसा पहली बार है जब किसी नेता का बेटा टिकट बांट रहा है। जिस तरह नकुलनाथ छिंदवाड़ा में टिकट बांट रहे हैं, उससे सीधा यह सवाल उठता है कि क्या नकुलनाथ गांधी परिवार, मल्लिकार्जुन खड़गे और सीडब्लूसी से भी ऊपर है।