संदीप निरंकारी द्वारा शिवलिंग की स्थापना की गई एवं पूजा अर्चना


भिलाई। वार्ड५कोसा नगर यादव मोहल्ला में पार्षद एमआईसी सदस्य नगर निगम भिलाई के संदीप निरंकारी के द्वारा पार्षद साहित्य के साथ-साथ समाज सेवा के प्रति भी दायित्व को बखूबी निभा रहे हैं इसी के तहत बस्ती के अंदर एक बरगद के पेड़ के नीचे बहुत ही गंदगी रहती थी और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता था बस्ती की महिलाओं के साथ बातचीत कर वहाँ बाउंड्रीवाल और चबूतरा निर्माण कर वहाँ शिवलिंग स्थापित करने का निर्णय लिया गया और हम सब साथियों के सहयोग से यह कार्य पूरा हुआ और आज मताओ बहनों ने पंडित जी को बुलाकर विधिवत शिवलिंग की स्थापना की गई शिव जी का रुद्राभिषेक किया गया मैंने भी शिवलिंग पर जल और दूध अर्पित किया और महादेव भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर मताओ बहनों का उत्साह देखते ही बनता था मुझे भी मेरे वार्ड की माताओ बहनों ने खूब आशीर्वाद दिया और उन्होंने अपने हाथो से खीर पूड़ी चावल छोले का प्रसाद बनाया और बच्चो के लिए हमारे साथियों ने गुपचुप का ठेला भी लगवा दिया ऐसा लग रहा था कि जैसे कोई जश्न हो नवरात्रि के अवसर में अपने वार्ड की मताओ बहनों का प्यार अविस्मरणीय रहेगा महादेव की कृपा मेरे पूरे वार्डवासियो पर बनी रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *