रायपुर। राजधनी रायपुर में 20 व 21 अक्टूबर को समता कॉलोनी स्थित खाटू श्याम मंदिर में दो दिवसीय नवरात्रि एवं दीपावली मेले का आयोजन होने जा रहा है, उक्त जानकारी देते हुए वन बंधु परिषद महिला समिति की मीडिया प्रभारी कविता राठी ने बताया कि मेले में प्रदेश के विभिन्न जिलों से स्वावलंबी महिलाएं रायपुर पहुंच रहे है जहां शादी–त्यौहार की संपूर्ण वस्तुओ की बड़ी वैरायटी राजधानीवासियों के लिए उपलब्ध रहेगी।
कार्यक्रम संयोजिका सुनीता बजाज ने बताया कि मेले में ग्राहक सोने–चांदी के सिक्को सहित अनेक इनाम जीत सकते है, समिति द्वारा हर 2 घंटो में लॉटरी सहित तंबोला व बच्चो के गेम्स का भी आयोजन किया जाएगा। प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता खंडेलवाल एवं महिला समिति अध्यक्ष कांता सिंघानिया ने बताया कि मेले का उदघाटन शुक्रवार प्रातः 11 बजे किया जाएगा जो शनिवार रात 8 बजे संपन्न होगा, वही सचिव नीलम सिंह ने कहा कि राजधानी रायपुर में महिलाओं द्वारा स्वावलंबी महिलाओं के लिए आयोजित यह मेला अनोखा होगा एवं इससे अर्जित होने वाले धन को एकल के बच्चो की शिक्षा के सहयोग के तौर पर खर्च किया जाएगा। मेले में शादी के कपड़े, ज्वैलरी,परफ्यूम, कॉस्मेटिक,लाइफस्टाइल से जुड़ी वस्तुएं,फुटवियर,स्वादिष्ट व्यंजन सहित शॉपिंग के लिए बड़ी वैरायटी उपलब्ध रहेगी।
राठी ने बताया की देशभर के तकरीबन 4 लाख गांव में 1 लाख एकल विद्यायलों के मध्यम से 40 करोड़ वनवासी तक परिषद ने विभिन्न क्षेत्रों में लाभ पहुंचाया है। वनवासियों को शिक्षित करने के साथ ही स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया है। नगर,ग्राम संगठन सहित सेवावृति यह तीनो परिषद के आधार स्तंभ है। संगठन का मुख्य उद्देश्य गांव की अर्थ व्यवस्था सुधारना, रोजगार एवं स्वास्थ्य उपलब्ध करवाना, वनवासियों को शिक्षित करना है।