जांजगीर चांपा। जिले के डभरा खुर्द गांव में बेटे ने अपनी मां को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के समय आरोपी नशे में धुत्त था। मामला बिर्रा थाना क्षेत्र का है।रविवार की शाम आरोपी अनिल पटेल ने 70 साल की मां अवधमति पटेल को जमीन पर पटक कर हत्या कर दी। हत्या को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। पड़ोसियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी बेटे को भी पुलिस ने गांव से ही गिरफ्तार कर लिया।पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह घर का चावल बेचकर शराब लेने जा रहा था, मां ने ऐसा करने से रोका। इससे नाराज होकर आरोपी ने अपनी मां को जमीन पर पटक दिया। महिला की हत्या कर आरोपी मौके से भाग निकला। पुलिस ने आरोपी बेटे को कोर्ट में पेश किय, जहां से न्यायालय ने जेल भेज दिया है।