सट्टा किंग सौरभ के पार्टनर के ठिकानों पर ED की रेड


रायपुर/भिलाई। महादेव ऑनलाइन सट्टा मामले में ईडी ने सोमवार सुबह दुर्ग भिलाई में नगर निगम में सफाई ठेकेदार नेहरू नगर ईस्ट निवासी दीपक सावलानी उर्फ जयदीप के ठिकानों पर ईडी ने दबिश दी है। दीपक सोलानी के घर सुबह 7 बजे टीम पहुंची ‌इसमें 3-4 अफसर शामिल हैं।


 सूत्रों का कहना है कि उसके बाद दीपक सावलानी महादेव के संचालक का पार्टनर बनकर नेहरूनगर चौक पर ढिल्लन होटल के बाजू में चौपाटी खोला था। साथ ही सौरभ की जूस फेक्ट्री में पार्टनर भी रहा है। दीपक सावलानी पिछले साल अपना नाम जयदीप बदलकर पासपोर्ट बनवाकर दुबई गया था। फिलहाल छापा कार्यवाही जारी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *