रायपुर. लंबे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. जिसमें 30 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है. पहले चरण की 19 सीटों के साथ अन्य 11 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो गई है. जारी सूची के मुताबिक 7 नए चेहरों को मौका दिया गया है. पहले चरण की सीटों पर 6 विधायकों की टिकट कटी है. वहीं जगदलपुर सीट के लिए नाम अभी नहीं आया है.रमन सिंह के सामने कांग्रेस ने गिरीश देवांगन को मौदान में उतारा है.
![](https://balaji36news.com/wp-content/uploads/2024/12/4cffcd4e-4001-40c5-99f8-a7c5dc301cb2.jpg)
![](https://balaji36news.com/wp-content/uploads/2024/12/8af5b15d-29ac-481d-aabd-8977c991e80a.jpg)
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/10/image-2023-10-15T091240.624-803x1024.jpg)