IND vs PAK: भारत ने वर्ल्डकप में एक बार फिर अपना लोहा मनवाते हुए पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है. टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 191 रनों पर सिमट गई थी.
पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने सर्वाधिक 50 रनों की पारी खेली वहीं मोहम्मद रिजवान ने 49 रन बनाए. गौर करने वाली बात ये है कि एक वक्त पाकिस्तान का स्कोर 155 रन पर 2 विकेट था. लेकिन, इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों की एक ना चलते दी और पूरी टीम को 50 ओवर से पहले ही समेट दिया.
टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटके. 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 30.3 ओवर में रनचेज करते ही वर्ल्डकप 2023 में लगातार तीसरी जीत दर्ज की है.
टीम इंडिया के लिए इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 63 गेंदों पर 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 86 रन बनाए वहीं श्रेयस अय्यर 53 रन बनाकर नाबाद रहे. बता दें कि वनडे वर्ल्डकप के इतिहास में ये टीम इंडिया की पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 8वीं जीत है