नेपाल के सोलुखुम्बु जिले के लोबुचे क्षेत्र में शनिवार को एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे के दौरान हेलीकॉप्टर में सवार पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे एयरलिफ्ट के जरिए अस्पताल भेजा गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनांग एयर का यह हेलीकॉप्टर सोलुखुंभू की ओर उड़ान भर रहा था। नेपाल की सिविल एसोसिएशन अथॉरिटी के डिप्टी डायरेक्टर जगन्नाथ निरौला ने कहा कि हेलीकॉप्टर 9N ANJ, नॉर्थ ईस्टर्न नेपाल के लोबुचे में उतरते समय असंतुलित हो गया और उसमें आग लग गई।