रायपुर। भारत निर्वाचन की कार्रवाई के बाद बिलासपुर और रायगढ़ जिले में नए कलेक्टर की नियुक्ति की गई है। IAS अवनीश शरण को बिलासपुर और आईएएस कार्तिकेय गोयल को रायगढ़ जिले की जिम्मेदारी दी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने दोनों अफसरों की पोस्टिंग को लेकर आदेश जारी किया है। इसके साथ ही इफ्फत आरा को सयुंक्त सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, प्रबंध संचालक, मार्कफेड एवं प्रबंध संचालक, नान का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।