पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे रायपुर


रायपुर । बीते पांच साल से छत्तीसगढ़ की सियासत से दूर रही भाजपा इस बार चुनाव जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं के साथ ही केंद्रीय नेतृत्व भी लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं ।इसी सिलसिले में पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद रविशंकर प्रसाद आज रायपुर पहुंचे हैं। वह प्रदेश की तीन विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे। इसके अलावा भाजपा नेताओं के साथ चुनाव रणनीति को लेकर चर्चा भी करेंगे। जानकारी के मुताबिक रविशंकर प्रसाद धरसींवा, आरंग और अभनपुर विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे।


रूठे नेताओं को मनाने से जुड़े इस पूरे कवायद की कमान अब केंद्रीय मंत्रियों को सौंप दी गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद रायपुर पहुंच गए हैं। रविशंकर प्रसाद यहां तीन अलग-अलग सीटों पर कोर ग्रुप के सदस्यों की बैठक लेंगे और माहौल को भांपने की कोशिश करेंगे।

जिन सीटों पर यह बैठक होगी उनमें आरंग, अभनपुर और धरसींवा विधानसभा सीट शामिल है। जाहिर है इन्ही तीन सीटों पर अब तक सबसे ज्यादा असहमति के हालात नजर आये है। देखना दिलचस्प होगा कि बड़े नेता क्या वाकई स्थानीय नेताओं की नाराजगी दूर कर पाते हैं या फिर इन सीटों पर भाजपा को बगावत झेलना पड़ता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *