दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में जवानों के समक्ष एक इनामी नक्सली ने सरेंडर किया है. लोन वर्राटू अभियान अंतर्गत आत्मसमर्पण करने वाले इस नक्सली पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 1 लाख इनाम घोषित था. अबतक लोन वर्राटू अभियान के तहत 166 इनामी माओवादी सहित कुल 649 माओवादियों ने सरेंडर किया है.
आत्मसमर्पित माओवादी भैरमगढ़ एरिया कमेटी अन्तर्गत पिट्टेपाल पंचायत सीएनएम अध्यक्ष के पद पर सक्रिय था. समर्पित नक्सली पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 1 लाख इनाम घोषित था. आत्मसमर्पित माओवादी नक्सली बंद के दौरान रोड खोदना, पेड़ काटना, नक्सली बैनर, पोस्टर और पाम्पलेट लगाने की घटनाओं में शामिल था.