भिलाई शहर-भिलाई शहर के भाजपा प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने टिकट प्राप्त होने पर पहले संदेश देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा की लहर है कांग्रेस के कुशासन को उखाड़ फेंकना है (अब नहीं सहीबो बदल के राखिबो) के नारों से कहा कि कांग्रेस के कुशल शासन को फेंकने के लिए जनता जनार्दन उतावला है।