रायपुर। छत्तीसगढ़ में कभी भी आचार संहिता लग सकती है। इलेक्शन कमीशन की लगातार बैठकें चल रही है। इसी बीच आज शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। आचार संहिता के ठीक पहले ये आखिरी बैठक हो सकती है। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते है। वहीं अनियमित और संविदाकर्मियों को लेकर भी बड़ा ऐलान होने की संभावना है।कर्मचारियों व सहायक शिक्षकों की मांगों पर भी इस कैबिनेट मे फैसला लिया जा सकता है। अगर प्रस्ताव पर हरी झंडी लगी तो उसे कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है। वहीं कई अन्य मुद्दों पर आज की कैबिनेट में चर्चा हो सकती है।