मंत्री मोहन मरकाम की अगुआई मे 72 ग्रामीणों ने किया कांग्रेस प्रवेश


कोण्डागांव – कोण्डागांव विधायक एवं केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन मोहन मरकाम की अगुआई मे 72 ग्रामीणों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। नवप्रवेशी ग्रामीणों ने कहा मोहन मरकाम क्षेत्र क़े लिए मसीहा है महिलाओ क़े लिए युवाओं क़े लिए एक बड़े भाई है जो सभी वर्गो को लेकर चलते हैँ पार्टी की रीती नीति एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कोण्डागांव विधानसभा मे हो रहे लगातार कार्यों को देख हमने कांग्रेस प्रवेश किया है आगामी चुनाव मे पुनः मोहन मरकाम को विधायक बनाने छत्तीसगढ़ मे पुनः कांग्रेस की सरकार स्थापित करने क़े उद्देश्य से कांग्रेस प्रवेश किया है। मोहन मरकाम ने सभी नवप्रवेशियों को माला व गमछा पहनाकर कांग्रेस पार्टी मे प्रवेश कराया और कहा आपके आशीर्वाद से क्षेत्र विकास की जिम्मेदारी को बखूबी निभाने का प्रयास किया है आगे भी प्रयास जारी रहेगी केवल आपके आशीर्वाद की जरूरत है आप सभी का कांग्रेस परिवार मे अभिनन्दन है आप सभी क़े प्रयास से पुनः छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस स्थापित होगी पुनः भूपेश बघेल की अगुआई मे गड़बो नवा छत्तीसगढ़ क़े तर्ज पर प्रदेश का चौमुखी विकास होगा।


–मंत्री मोहन मरकाम के समक्ष इन्होंने किया कांग्रेस में प्रवेश–

नवप्रवेशियों मे भारत देवांगन, लखमू नेताम, बलराम देवांगन, बुधराम देवांगन, हरी देवांगन, विद्या देवांगन, तुलसी देवांगन, पोबेण्द देवांगन, रामेश्वर देवांगन, सूखदास देवांगन, चमरा देवांगन, बुधरु पटेल, धनीराम पटेल, सुदन देवांगन, जगनाथ पोयाम,दीपक देवांगन, प्यारी मरकाम, जोगेंद्र देवांगन, राकेश देवांगन, सुरेन्द्र देवांगन, संजू मरकाम, ओमप्रकाश मरकाम, तिलेश्वर देवांगन, खीरेन्द्र मंडावी, नोमेंद्र देवांगन, द्रोपती कौशिक, सुरेखा कौशिक, रीना कौशिक, टेलीमा कौशिक, रेणुका कौशिक, ललिता कौशिक, अनीता कौशिक, सेवती कौशिक, हेमेंद्री कौशिक, डालमनी कौशिक, डिगेश्वरी देवांगन, अनसुईया जुर्री, मंगतीन मरकाम, फुलेश्वरी मरकाम, पार्वती मंडावी, पदमनी मरकाम, रामदई मरकाम, सुकदई मरकाम, सनवारीन मरकाम, हिरन मरकाम, तिलकदई मरकाम, सेवनतीन मरकाम, फूलो मरकाम, कमला मरकाम, प्रमिला मरकाम, हेमबती मरकाम, पारो मरकाम, सोमारी मरकाम, सुकालू मरकाम, रुपमती नेताम, मांगीन बालो नेताम, तिलो बाई नेताम, रामबती मरकाम, शिवराजी मरकाम, डुमनी नेताम, बत्ती बाई, दुर्जन सोरी, निर्मला भोयर, रमशीला बघेल, संगनी जुर्री, धीरन बघेल, बिरजो नरेटी, चरती बाई मरकाम, रामबत्ती मरकाम शामिल हैँ। सभी ग्रामीण मुलमुला मुंडाटिकरा पिकड़भाटा धनपुर बांगाप्लाट ताराबेड़ा चाचीबेड़ा ग्राम से हैँ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *