भिलाई। देवेंद्र नगर स्थित विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा के दवाईयों के लंगर पहुंचे दिल्ली के गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष स.मनजिंदर सिंह सिरसा और जगदीप सिंह ।सिरसा जी सिख सम्मेलन में शिरकत करने छत्तीसगढ़ प्रवास पर है जिन्होंने विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा के कार्यलय पर शिष्टाचार भेंट करने पहुंचे जहां विधायक श्री जुनेजा ने आत्मीय स्वागत किया साथ ही दवाइयों के लंगर के कार्यों को सराहा उन्होंने श्री जुनेजा को पुनीत कार्य के लिए साधुवाद भेट किया साथ ही श्री जुनेजा को राजनीतिक जीवन के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सीख संगठन के सदस्य एवम समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।







