रायपुर. छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर दिल्ली में बीजेपी कोरग्रुप की अहम बैठक जारी है. ये बैठक केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडाविया के आवास पर की जा रही है. जहां छत्तीसगढ़ बीजेपी नेता भी मौजूद हैं. जानकारी के अनुसार, आज शाम केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नाम को मंज़ूरी मिलने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी बैठक में शामिल होंगे.जानकारी के अनुसार, इस अहम बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन समेत छत्तीसगढ़ से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, महामंत्री ओपी चौधरी, विजय शर्मा, संगठन मंत्री पवन साय भी मौजूद होंगे.