नई दिल्ली/रायपुर। Mission 2023: छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन की अध्यक्षता में एक अक्टूबर को राजधानी रायपुर में होगी।
सूत्रों की मानें तो एक अक्टूबर को होने वाली इस बैठक में दावेदारों के नाम लगभग तय कर लिए जाएंगे। इन नामों को एआईसीसी के पास भेजा जाएगा जहां से उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी।
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को सीएम हाउस में लगभग दो घंटे तक कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और विधानसभा स्पीकर डा.चरणदास महंत ने शेष सीटों पर नामों को लेकर चर्चा की।सूत्रों का कहना है कि सभी सीटों पर सिर्फ सिंगल नाम लगभग तय कर लिए गए हैं। इन नामों को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में समिति के प्रभारी अजय माकन के सामने रखा जाएगा।