रायपुर। Raipur City News: राजधानी रायपुर के माना एयरपोर्ट के पार्किंग स्थल में सवारी बैठाने के नाम पर दो ट्रेवल्स एजेंसी की महिलाओं कर्मचारियों की मारपीट के मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।बता दें इस मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्यवाही की है।
Raipur City News: जानकारी के अनुसार थाना माना पुलिस की टीम द्वारा वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान एयरपोर्ट स्थित डब्ल्यूटीआई ट्रेवल्स में कार्यरत ऐश्वर्या तारक, पूजा साहू, सुष्मिता एवं सुभाष मिश्रा तथा राहुल ट्रेवल्स में कार्यरत प्रीति बर्मन, अमीषा बर्मन, मनीषा यादव एवं अंजु बर्मन के रूप में की गई।
Raipur City News: थाना माना पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के विरूद्ध थाना माना में अपराध क्रमांक 306/23 एवं 307/23 धारा 294, 506, 323, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर उक्त सभी 08 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।