अहिवारा में 77.99 लाख रुपए की लागत से होगा सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य


दुर्ग 27 सितंबर 2023/ कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत विधायक श्री गुरू रूद्र कुमार की अनुशंसा पर विधानसभा क्षेत्र अहिवारा अंतर्गत 14 निर्माण कार्याे के लिए 77 लाख 99 हजार 847 रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र अहिवारा के अंतर्गत ग्राम पाहरा में शास. नवीन सेवा सहकारी समिति में आहाता निर्माण हेतु 4 लाख 99 हजार 859 रूपए एवं ग्राम ढौर के वार्ड क्र. 03 से वार्ड क्र. 07 तक नाली निर्माण हेतु दोनों स्थानों के लिए 4 लाख 99 हजार 988 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।


इसी प्रकार ग्राम खेरधा में कृष्णा साहू के घर से सार्वजनिक मंच तक नाली निर्माण हेतु, ग्राम बागडूमर में सार्वजनिक कबीर कुटीर भवन निर्माण हेतु, ग्राम कपसदा में सांस्कृतिक मंच के पास डोम शेड निर्माण हेतु, ग्राम पिटौरा के यादव पारा में सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण हेतु, ग्राम करहीडीह में सार्वजनिक मंगल भवन निर्माण हेतु, ग्राम अकोला में भुवनेश्वर शर्मा के घर से पथर्रा तालाब तक नाली

 

निर्माण

हेतु एवं ग्राम अहेरी में जय स्तंभ चौक से तालाब तक सीसी रोड निर्माण हेतु, ग्राम मलपुरीकला में भरत लाल साहू के घर से लवंत साहू के घर तक, ग्राम रिंगनी में दिलीप साहू के घर से रिंगनी पुल तक, ग्राम मुर्रा में ताराचंद ठाकुर के घर से निहाल सकेश के घर तक, ग्राम गिरहोला में कुंजलाल बंजारे के घर से धन्नम जांगड़े के घर तक व ग्राम नंदिनी खूंदिनी में देव ऋषि घिंदोड़े के बाड़ी से लेकर शमशान घाट तक प्रत्येक 12 स्थानों पर सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु 5-5 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति की गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *