रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में उनके रायपुर निवास कार्यालय में आज सुबह 11 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की गई है।मुख्यमंत्री बघेल मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद दोपहर 12.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा बेमेतरा और कोरिया जिले के चिटफंड निवेशकों को राशि का अंतरण करेंगे। मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा विभिन्न जिलों में विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी करेंगे। आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में धन उपार्जन व कस्टम मिलिंग नीति पर मुहर लगना संभव माना जा रहा है। इसके साथ ही भूपेश कैबिनेट की बैठक में महिलाओं, किसानों, मजदूरों, कर्मचारियों के हित में भी कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। भूपेश कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा के बाद मुहर लग सकती है।