पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, SMS से ऐसे चेक करें आज का भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में सोमवार को


अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में सोमवार को हल्की तेजी देखने को मिल रही है. WTI क्रूड 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 90.33 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है. वहीं, ब्रेंट क्रू़ड 0.30 फीसदी बढ़कर 93.55 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. देश में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं

नोएडा में पेट्रोल 96.59 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

बिहार में पेट्रोल 43 पैसे और डीजल 40 पैसे महंगा हो गया है. राजस्थान में पेट्रोल 47 और डीजल 43 पैसे महंगा बिक रहा है. पंजाब, महाराष्ट्र और गोवा में भी ईंधन महंगा हो गया है. दूसरी ओर मध्य प्रदेश में पेट्रोल 27 पैसे और डीजल 24 पैसे सस्ता हो गया है. हरियाणा में पेट्रोल 37 और डीजल 35 सस्ता हो गया है. छत्तीसगढ़ में भी पेट्रोल-डीजल सस्ते हो गए हैं.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *