रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे ही भाजपा के केंद्रीय नेंतृत्वों का छत्तीसगढ़ दौरा लगातार जारी है। इसी सिलसिले में केंद्रीय राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी यादव आज रायपुर पहुंची हैं। उन्होंने भाजपा का्र्यकर्ताओं की बैठक लेकर चुनाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा की। परिवर्तन यात्रा को लेकर भी भाजपा कार्यकर्ताओं की तारीफ की और उनका हौसला बढ़ाया।इस दौरान उन्होंने महिला आरक्षण बिल के लिए प्रधानमंत्री काे महिलाओं और बहनों की ओर से धन्यवाद देते हुए कहा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के माध्यम से सैनिक स्कूल में भी उनका एडमिशन हो रहा है. विधेयक के माध्यम से राजनीति में भी अहम स्थान देने का काम मोदी जी ने किया है। सबको पता था कि यह काम मोदी ही कर सकते हैं
छत्तीसगढ़ के चुनावी माहौल पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी यादव ने कहा, प्रदेश में लगातार कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। ये (प्रदेश सरकार) केवल बातें करते हैं. पीएससी का घोटाला इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. महिलाओं को ये बिल्कुल भी सुरक्षा नहीं दे पाए। अभी चुनाव है, इसमें इन्हें करारा जवाब मिलेगा. भारतीय जनता पार्टी पर लोगों को भरोसा है. मोदी जी के नेतृत्व में ही प्रदेश और देश में हमें आशीर्वाद मिलेगा।