HC से नेता प्रतिपक्ष चंदेल के बेटे को मिली बड़ी राहत, दुष्कर्म समेत सभी आरोप हुए खारिज, जानें पूरा मामला


बिलासपुर : नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल को HC ने बड़ी राहत दी है। पलाश चंदेल पर लगे रेप समेत सभी आरोपों को ख़ारिज कर दिया गया है। जस्टिस राकेश मोहन पांडेय की सिंगल बेंच ने यह फैसला सुनाया है।


मिली जानकारी के मुताबिक, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल के खिलाफ आदिवासी शिक्षिका से शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और गर्भपात करवाने के लिए मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में बीते दिनों से आरोपी पलाश फरार था, जिसके बाद आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि HC से अग्रिम जमानत मिलने के बाद पलाश चंदेल को थाने से बांड पत्र भरवाकर छोड़ा गया था। वहीं, अब हाईकोर्ट ने जांच रिपोर्ट में आदिवासी महिला द्वारा लगाए आरोप साबित नहीं होने पर सभी आरोप को खारिज कर दिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *