अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने खुद को रॉकी भाई गौरक्षक बताया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस कंट्रोल रूम में एक फोन आया जिसमे धमकी देने वाले आरोपी ने सलमान खान को जान से मारने की बात कही है।
पुलिस के मुताबिक, शख्स की पहचान राजस्थान के जोधपुर में रहने वाले रॉकी भाई के रूप में की गई है। एक कॉलर ने पुलिस कंट्रोल को कॉल कर कहा कि वो सलमान खान को 30 तारीख को मारेगा। इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।
बता दें बीते कुछ दिनों से लॉरेन बिश्नोई गैंग ने भी उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। उनकी सुरक्षा में सेंध न हो इस वजह से वे एक बुलेट पुफ कार में इस समय चल रहे हैं।