जांजगीर-चांपा। जिले से एक और रिश्वतखोरी का मामला प्रकाश में आया है। एसडीएम ने रिश्वत लेने वाले पटवारी के वीडियो वायरल होने के बाद सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि यह पिपरसत्ती गांव का मामला है। जहां किसान से केसीसी लोन दिलाने के बदले एक पटवारी ने बदले में रुपए मांगे थे। तभी किसान ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। इस वीडियो की शिकायत जैसे ही अकलतरा एसडीएम विक्रांत अंचल को मिली, तो तत्काल प्रभाव से पटवारी को सस्पेंड कर दिया है।