बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने को हैं। ऐसे में एक पार्टी का दूसरे दलों पर छींटाकशी का दौर शुरु है। ऐसे में एक कांग्रेस नेता को अपने ही पार्टी के विधायक पर आरोप लगाना भारी पड़ गया जिसके बाद पार्टी ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया। कांग्रेस नेता सौरभ निर्वाणी ने अपने ही पार्टी के विधायक पर बयान बाजी की थी जिसके बाद उन्हें शो कॉज नोटिस दिया गया था।
नोटिस में जवाब संतोषप्रद न मिलने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मलकीत गेंदु ने एक साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सौरभ निर्वाणी ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के समक्ष बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के ऊपर अनर्गल आरोप लगाकर नारेबाजी की थी। कांग्रेस के इस बड़े निर्णय के बाद पार्टी में हड़कंप मच गया है।