कांकेर। जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ हल्बा चौकी में मोर्चा ड्यूटी में तैनात सीएएफ जवान ने अपने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. सुचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे है.
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि धमतरी जिले के रुद्री थाना का जवान चंद्रशेखर यादव 15वी वाहिनी बीजापुर बी कम्पनी में पदस्थ था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे गए हैं. जवान के खुद को गोली मारने के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है.